NTPC गणित टेस्ट – 01

1. 
किसी कार्य को 7/10 भाग को A 15 दिन में पूरा करता है. उसके पश्चात वह B की सहायता से शेष कार्य को 4 दिन में पूरा करता है. पुरे कार्य को A तथा B मिलकर कितने दिन में पूरा करेंगे?
2. 
A, B, C एक कार्य को क्रमशः 36 दिन, 54 दिन तथा 72 दिन में पूरा कर सकते है. तीनो ने मिलकर कार्य आरंभ किया. काम समाप्त होने से 8 दिन पहले A ने काम छोड़ दिया तथा काम समाप्त होने से 12 दिन पहले B ने कम छोड़ दिया. C ने कितने दिन काम किया.
3. 
नीचे दिए गए समीकरण को हल कीजिए।
3600 का  का 45% का 35% = ?
4. 
एक संख्या का 80% दूसरी संख्या के 50% के बराबर है। यदि दूसरी संख्या पहली संख्या का a% है तो a का मान ज्ञात कीजिए?
5. 
A ने कोई वस्तु B को 25% लाभ पर, B ने वह वस्तु C को 20% लाभ पर तथा C ने D को 10% लाभ पर बेचीं, यदि D ने इसे रु 330 में ख़रीदा हो, तो A ने उसे कितने में ख़रीदा ?
6. 
रु 10000 का 3 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा जबकि ब्याज की दर प्रथम वर्ष 4%, द्वितीय वर्ष 5% तथा तृतीय वर्ष 6% हो ?